Gemini से मनमुताबिक़ मदद पाएँ
आपकी ज़रूरतें वग़ैरह समझने वाले एआई से मदद पाएँ.
ज़रूरत के मुताबिक़ मदद पाएँ
हम Gemini के रूप में लोगों के लिए एक निजी एआई असिस्टेंट उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसा असिस्टेंट जो न सिर्फ़ आपके सामान्य सवालों के जवाब देता है, बल्कि आपको समझता भी है — यह आपकी दिलचस्पी, जुनून, और जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए काम की जानकारी उपलब्ध कराता है. इसके काम करने का तरीक़ा यहाँ जानें:
Search के अपने खोज इतिहास के आधार पर ज़्यादा मदद पाएँ
अपनी कल्पना को नई उड़ान दें
आपके जुनून और लक्ष्यों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए आइडिया पाएँ, ताकि आपको अपने अगले प्रोजेक्ट को सफल बनाने में मदद मिले.
मनमुताबिक़ सुझाव पाएँ
आपकी दिलचस्पी के हिसाब से तैयार किए गए सुझाव पाएँ. इससे आपका समय बचेगा और आपको अपनी पसंदीदा चीज़ों के सुझाव दिखेंगे.
एक नए अंदाज़ में पाएँ मनमुताबिक़ जानकारी
डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल करने के अपने इतिहास के आधार पर ख़ास और मनमुताबिक़ जानकारी पाएँ.
अपनी निजता पर रखें अपना पूरा कंट्रोल
आपके डेटा के इस्तेमाल के बारे में पारदर्शिता बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है. इसलिए, हम आपको इसे मैनेज करने का पूरा कंट्रोल देते हैं.
कौनसा डेटा शेयर करना है, यह चुनने का अधिकार आपके पास है
Gemini में मनमुताबिक़ मदद पाने की सुविधाएँ चालू करनी हैं या नहीं, यह आप पर निर्भर करता है. आप चाहें, तो Gemini के साथ Search का अपना खोज इतिहास कनेक्ट करें, निजी प्राथमिकताएँ शेयर करें या चैट का इतिहास सेव करने की सुविधा चालू करें.
आसानी से अपना डेटा मैनेज करें
सेव की गई जानकारी और पुरानी चैट देखने और मैनेज करने के लिए, Gemini की सेटिंग पर जाएँ. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग में जाकर भी, Search का अपना खोज इतिहास देखा और मैनेज किया जा सकता है.
पारदर्शिता ऐसी जो भरोसेमंद हो
सोच-समझकर जवाब देने वाला हमारा ऐडवांस मॉडल, आपको यह जानकारी देता है कि Gemini आपकी ज़रूरत के हिसाब से जवाब किस तरह तैयार करता है — साथ ही, यह भी बता सकता है कि जवाब देने के लिए कौन-कौनसे डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया गया था. जैसे, सेव की गई जानकारी, पुरानी चैट या Search का आपका खोज इतिहास.
आसानी से मनमुताबिक़ मदद पाएँ
सही समय पर सही तरीक़े से सही जानकारी पाएँ. Gemini में एआई से मनमुताबिक़ मदद पाने की सुविधा, आपके कामों को आसान बनाती है. यह आपकी ज़रूरत के मुताबिक़ सही समय पर सुझाव देगी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह सुविधा, एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध हमारे Gemini 2.0 Flash Thinking मॉडल की मदद से काम करती है. एक्सपेरिमेंट के तौर उपलब्ध इस सुविधा के ज़रिए Gemini, Search के आपके खोज इतिहास का इस्तेमाल करता है. इससे आपको अपने मनमुताबिक़ और काम के जवाब मिल पाएँगे.
यह सुविधा, आपके प्रॉम्प्ट का विश्लेषण करती है. इसके बाद, यह तय करती है कि क्या जवाब तैयार करने के लिए, Search के आपके पुराने खोज इतिहास से कुछ मदद मिल सकती है - इससे यह पक्का हो पाता है कि आपको दी जाने वाली जानकारी आपकी दिलचस्पी और ज़रूरतों के मुताबिक़ हो.
यह सुविधा, Gemini 2.0 Flash Thinking मॉडल में एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है.
इस सुविधा को एक्सपेरिमेंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. फ़िलहाल, इसे वेब पर Gemini और Gemini Advanced का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. आने वाले समय में, इसे मोबाइल पर भी लॉन्च किया जाएगा. फ़िलहाल, यह सुविधा 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. उन लोगों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है जो Google Workspace या Education खाते का इस्तेमाल करते हैं. आने वाले समय में इसके इस्तेमाल पर सीमाएँ लागू हो सकती हैं.
यह सुविधा, दुनिया भर की 45 से ज़्यादा भाषाओं और ज़्यादातर देशों में उपलब्ध है. हालाँकि, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया, स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.