पेश है Gemini, आपका नया पर्सनल एआई असिस्टेंट
पिछले 8 सालों में, Google Assistant ने लाखों लोगों को फ़ोन से कभी भी, कहीं भी काम करने में मदद की है. उस दौरान, हमें पता चला कि Google Assistant से आपकी उम्मीदें इससे भी कहीं ज़्यादा हैं. जैसे, वह आपकी ज़रूरतों के हिसाब से हो, जिससे आम बोलचाल की भाषा में बात की जा सके, और ज़्यादा से ज़्यादा काम करने में मदद पाई जा सके. इसलिए, हमने सोच-विचार करके आपके फ़ोन के लिए, Google के बेहतरीन एआई मॉडल की मदद से काम करने वाला डिजिटल असिस्टेंट बनाया है.
Gemini एक नए तरह का एआई असिस्टेंट है, जिसे भाषा को समझने और तर्क करने वाली Google की बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. हम इस बात को लेकर काफ़ी ख़ुश हैं कि Google Assistant की के तरह तौर पर Gemini न सिर्फ़ बोलकर आपकी मदद कर सकता है, बल्कि यह बातचीत के साथ-साथ कई तरह के कामों में भी आपका साथी बन सकता है. हमने इस पर टेस्टिंग की और पाया कि Gemini कुछ मैट्रिक्स पर Google Assistant से बेहतर प्रदर्शन करता है क्योंकि यह आम बोलचाल की भाषा को बेहतर ढंग से समझने की क्षमता रखता है
यहाँ हम जानेंगे कि Gemini, Google Assistant से कैसे अलग है और यह नए-नए तरीक़ों से कैसे आपकी मदद कर सकता है. हम Gemini को सबसे मददगार और पर्सनल एआई असिस्टेंट बनाना चाहते हैं. आपके फ़ीडबैक की मदद से, हम तेज़ी से इसे बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जैसे-जैसे हम Gemini में सुधार करेंगे, इस पेज पर उनसे जुड़ी जानकारी अपडेट करते जाएँगे. ज़्यादा जानने के लिए, कभी भी Gemini के रिलीज़ से जुड़े अपडेट देखे जा सकते हैं. अगर किसी काम में आपको Gemini से मदद नहीं मिल पाती है, तो कभी भी सेटिंग में जाकर Google Assistant पर फिर से स्विच किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
Google Assistant से Gemini की तुलना
Gemini कई शानदार चीज़ें कर सकता है. Gemini ने एआई की मदद से काम करने का तरीक़ा बदलकर रख दिया है. इसका इस्तेमाल शुरू करने से पहले आपको ये ज़रूरी चीज़ें पता होनी चाहिए:
-
Gemini आम बोलचाल की भाषा समझ सकता है. इसलिए, Gemini से किसी पर्सनल असिस्टेंट की तरह ही बात की जा सकती है या कुछ लिखकर बताया जा सकता है.
-
Gemini को बड़े और शानदार एआई मॉडल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. इसका मतलब है कि कुछ मामलों में यह आसान प्रॉम्प्ट के जवाब देने में भी, Google Assistant के मुक़ाबले ज़्यादा समय लगा सकता है. हम इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, इसलिए ऐसी उम्मीद है कि यह जल्द ही और तेज़ी से काम करेगा.
-
वैसे तो Google Assistant के मुक़ाबले, Gemini कहीं ज़्यादा सवालों के जवाब दे सकता है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह हमेशा सही ही हो. ऐसे में Gemini से मिले जवाबों की जाँच करने के लिए, दोबारा जाँच करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, कुछ जवाबों के साथ दिए गए सोर्स पर क्लिक करके उनकी समीक्षा की जा सकती है. वहीं, अहम तथ्य को दोबारा जाँचने के लिए, Google Search का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
यहाँ हमने Google Assistant की लोकप्रिय सुविधाओं की एक लिस्ट दी है, जो Gemini के लिए अभी उपलब्ध हैं या जल्द ही आने वाली हैं. कृपया ध्यान रखें कि ये सुविधाएँ, सिर्फ़ आपके फ़ोन और दूसरे चुनिंदा Android डिवाइस पर ही काम करेंगी.
किसी वीडियो के बारे में पूछें (YouTube)
(YouTube Music)
जब आपका फ़ोन लॉक हो: जवाब पाएँ, अलार्म और टाइमर सेट करें, मीडिया प्लेबैक को कंट्रोल करें, डिवाइस की सेटिंग कंट्रोल करें, और रूटीन फ़ॉलो करें
(Keep और Tasks)
अपना फ़ोन कंट्रोल करें (जैसे, ऐप्लिकेशन, वेबसाइट, और कैमरे की सेटिंग खोलें)
सुविधा | Gemini में उपलब्ध है या नहीं |
---|---|
किसी वीडियो के बारे में पूछें (YouTube) |
|
(YouTube Music) |
|
जब आपका फ़ोन लॉक हो: जवाब पाएँ, अलार्म और टाइमर सेट करें, मीडिया प्लेबैक को कंट्रोल करें, डिवाइस की सेटिंग कंट्रोल करें, और रूटीन फ़ॉलो करें |
|
(Keep और Tasks) |
|
अपना फ़ोन कंट्रोल करें (जैसे, ऐप्लिकेशन, वेबसाइट, और कैमरे की सेटिंग खोलें) |
|
जब आपका फ़ोन लॉक हो: अन्य सुविधाएँ (जैसे: ईमेल, कॉल, मैसेज, रिमाइंडर, स्मार्ट होम कंट्रेल) | |
अन्य मैसेजिंग ऐप्लिकेशन | |
PDF के बारे में पूछें |
आइए साथ मिलकर Gemini को बेहतर बनाएँ
हम आपके फ़ीडबैक से लगातार सीख रहे हैं और समय के साथ Gemini को ज़्यादा तेज़ और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है कि इस दिशा में हम हमेशा सफल हों. हम Gemini में कुछ शानदार नई सुविधाएँ जोड़ने पर काम तो कर ही रहे हैं, साथ ही हमारा फ़ोकस रोज़मर्रा के कामों के लिए भी इसे बेहतर बनाने पर है. ख़ासकर, उनके लिए जो इसे Google Assistant की तरह ही इस्तेमाल करना चाहते हैं.
Gemini के किसी भी जवाब के लिए, अच्छा जवाब या ख़राब जवाब की प्रतिक्रिया देकर, अपना फ़ीडबैक हमारे साथ शेयर किया जा सकता है. हमें आपके फ़ीडबैक का इंतज़ार रहेगा.
ये सुविधाएँ चुनिंदा डिवाइस, खातों,और कॉन्टेंट के लिए, कुछ ही भाषाओं और देशों में उपलब्ध हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए, इंटरनेट कनेक्शन, Android डिवाइस, और इसे सेटअप करना ज़रूरी है. इसके जवाब कितने सटीक हैं, यह जानने के लिए उनकी जाँच ज़रूर करें.