Skip to main content

Gemini Canvas

ऐप्लिकेशन, गेम, इन्फ़ोग्राफ़िक वग़ैरह बनाने के लिए अपने आइडिया को Canvas पर उतारें. हमारे बेहतरीन मॉडल Gemini 2.5 Pro की ख़ूबियों का इस्तेमाल करें और कुछ ही मिनटों में अपने प्रॉम्प्ट से प्रोटोटाइप तैयार करें.

Canvas की ख़ूबियाँ

विज़ुअलाइज़ करें और ज़रूरत के मुताबिक़ बनाएँ

Deep Research की रिपोर्ट को ऐप्लिकेशन, गेम, इंटरैक्टिव क्विज़, वेब पेज, और इन्फ़ोग्राफ़िक में बदलें. इससे आपको सीखने, एक्सप्लोर करने, और ख़ास जानकारी शेयर करने का एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

प्रॉम्प्ट दें और जनरेट करें

आप बस ऐप्लिकेशन या गेम बनाने के लिए अपना आइडिया बताएँ, कोड बनाने का काम Canvas कर देगा. इस कोड से ऐसा ऐप्लिकशन या गेम बन जाएगा जिसे फ़ौरन इस्तेमाल और शेयर किया जा सकेगा.

ड्राफ़्ट तैयार करें और उसे बेहतर बनाएँ

दमदार ड्राफ़्ट बनाकर, लिखने की अपनी कला को और निखारें. कॉन्टेंट की टोन सेट करें और ज़रूरी हिस्सों को ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर बनाएँ. यही नहीं, छोटे-बड़े हर तरह के सुझाव तुरंत पाकर अपने कॉन्टेंट को और शानदार बनाएँ.

स्टडी गाइड और सोर्स अपलोड करें. इसके बाद, Gemini आपके पढ़ने और सीखने की प्रोसेस को और भी दिलचस्प बना देगा. यह आपकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर एक क्विज़ तैयार कर देगा. इसका इस्तेमाल करके, जानें कि आपको किसी विषय की कितनी समझ है. यही नहीं, दोस्तों और परिवार के साथ क्विज़ का लिंक शेयर करके, ऐसे मज़ेदार चैलेंज में सबको शामिल करें.

ऐनिमेशन के ज़रिए, एल्गोरिदम के काम करने के तरीक़े को देखें और मुश्किल कॉन्सेप्ट को और बेहतर तरीक़े से समझें. इससे आपको मुश्किल से मुश्किल आइडिया आसानी से समझने में मदद मिलेगी. साथ ही, आपको यह पता चलेगा कि असल में कोड कैसे काम करता है.

Gemini की मदद से, अपने दस्तावेज़ों, रिसर्च या भाषणों  को बेहतर बनाएँ. बड़ी तेज़ी से काम करने वाले टूल की मदद से, ड्राफ़्ट के ज़रूरी हिस्सों में और ज़्यादा जानकारी जोड़ी जा सकती है और ज़रूरत के हिसाब से टोन को अडजस्ट भी किया जा सकता है. यही नहीं, Gemini से आपको अपने ड्राफ़्ट को और बेहतर बनाने के लिए, अहम सुझाव भी मिलते हैं.

Gemini की मदद से, विश्लेषण करने से लेकर रणनीति बनाने तक का सफ़र तय करें और भी तेज़ी से. यह आपको मिलकर सोच-विचार करने, सुझाव पाने, और हाई क्वालिटी वाले कामों को बड़ी तेज़ी से बेहतर करने में मदद करता है. इससे आपका समय बचता है और बेहतर नतीजे मिलते हैं.

अपनी अलग-अलग टीम की ज़रूरत के मुताबिक़ डैशबोर्ड बनाएँ. इनमें टीम ट्रैकर, कस्टमर मैनेजमेंट सिस्टम, और यहाँ तक कि सेल्स पाइपलाइन शामिल करें. इससे सभी को अप-टू-डेट जानकारी मिलती है और वर्कफ़्लो बेहतर होता है.

इंटरैक्टिव प्राइस स्लाइडर की मदद से रीयल-टाइम में क़ीमतों का अनुमान लगाएँ. वह भी फटाफट और ज़रूरत के हिसाब से. इससे आपकी टीम को और मज़बूती मिलेगी और वह ज़रूरत के हिसाब से फटाफट प्रपोज़ल भेज सकेगी. साथ ही, ग्राहकों के साथ बातचीत को बढ़ावा मिलेगा और कन्वर्ज़न भी बढ़ेंगे.

अपनी कल्पनाओं की दुनिया बनाएँ, वह भी 3D में. स्पेसबार दबाएँ और अलग-अलग ग्रहों को उनकी ख़ासियत के साथ देखें.

मज़ेदार चैलेंज में, देखें कि आवाज़ों को याद रखने की आपकी मेमोरी कैसी है. कार्ड पर क्लिक करें, आवाज़ सुनें, और उससे मिलते हुए कार्ड ढूँढें.

डिजिटल सिंथेसाइज़र पर संगीत बनाएँ और आवाज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करके, अपनी धुनें तैयार करें.

एल्गोरिदम के काम करने के तरीक़े को देखें. जैसे, यह ब्रेड्थ-फ़र्स्ट सर्च (बीएफ़एस) एल्गोरिदम. इस ग्रिड का इस्तेमाल करके, एल्गोरिदम के शुरुआती पॉइंट से लेकर आख़िरी पॉइंट तक के पाथ को फ़ॉलो करें. देखें कि कैसे एल्गोरिदम रुकावटों के बावजूद सबसे छोटा पाथ ढूँढ लेता है और कैसे इस दौरान विज़िट किया गया हर सेल हाइलाइट होता जाता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इसे ऐक्सेस करना आसान है. प्रॉम्प्ट बार के नीचे, “Canvas” को चुनें और किसी दस्तावेज़ पर काम करने या कोडिंग प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अपना प्रॉम्प्ट डालें.

Canvas की सुविधा, Gemini के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. वहीं Google AI Pro और Google AI Ultra के सदस्य इस सुविधा को हमारे सबसे कारगर मॉडल Gemini 2.5 Pro के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, मॉडल के पास 10 लाख टोकन वाली कॉन्टेक्स्ट विंडो का ऐक्सेस होता है, ताकि मुश्किल से मुश्किल प्रोजेक्ट पर आसानी से काम हो सके.

प्रॉम्प्ट बार के नीचे, Deep Research को चुनें. आपकी Deep Research रिपोर्ट, नए Canvas में जनरेट होगी. रिसर्च पूरी हो जाने के बाद, आपको Canvas के सबसे ऊपर दाईं ओर “बनाएँ” बटन दिखेगा. “बनाएँ” पर क्लिक करें. इसके बाद, एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू में वेब पेज, इन्फ़ोग्राफ़िक, क्विज़ या ऑडियो ओवरव्यू बनाने के विकल्प दिखेंगे.  इनमें से कोई एक विकल्प चुनें और Canvas को अपना जादू दिखाने दें.

हाँ, अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन में Canvas प्रोजेक्ट ऐक्सेस किए जा सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि टेक्स्ट की स्टाइल और फ़ॉर्मैट में बदलाव करने की सुविधा, सिर्फ़ डेस्कटॉप पर Gemini के वेब ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है. यह सुविधा फ़ोन या टैबलेट में नहीं मिलती.

Canvas की सुविधा, Gemini के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा उन सभी देशों और भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें Gemini ऐप्लिकेशन काम करता है.