Skip to main content

Gemini की Deep Research सुविधा

निजी रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर Deep Research का इस्तेमाल करें और समय बचाएँ.
यह, प्रयोग के तौर पर उपलब्ध Gemini 2.0 Flash Thinking मॉडल की मदद से काम करती है. अब इसमें ऑडियो बातचीत की सुविधा भी उपलब्ध है

Deep Research सुविधा क्या है

Deep Research सुविधा के ज़रिए किसी भी विषय के बारे में तुरंत जानकारी हासिल की जा सकती है. Gemini में एजेंट के तौर पर उपलब्ध यह सुविधा, जानकारी खोजने के लिए आपकी ओर से सैकड़ों वेबसाइटों को अपने-आप ब्राउज़ कर सकती है, इससे मिली जानकारी का विश्लेषण कर सकती है, और किसी विषय के बारे में पूरी जानकारी देने वाली कई पेजों की रिपोर्ट तैयार कर सकती है. आप चाहें, तो इस रिपोर्ट को पॉडकास्ट वाली बातचीत की स्टाइल में बदलें.

प्लान बनाना

Deep Research सुविधा आपके प्रॉम्प्ट को आपकी ज़रूरत के हिसाब से, कई पहलुओं वाले रिसर्च प्लान में बदल देती है

जानकारी खोजना

Deep Research सुविधा, अपने हिसाब से वेब पर किसी भी जानकारी को गहराई से खोज सकती है, ताकि काम की और अप-टू-डेट जानकारी उपलब्ध कराई जा सके

गहराई से विश्लेषण करना

Deep Research सुविधा इस्तेमाल करते समय, आपको दिखता है कि किस तरह यह सुविधा सिलसिलेवार तरीक़े से जानकारी इकट्ठा करके उसकी समीक्षा कर रही है और फिर उसके हिसाब से फ़ैसले ले रही है

रिपोर्ट बनाना

Deep Research सुविधा, कुछ ही मिनटों में पूरी रिसर्च वाली कस्टम रिपोर्ट जनरेट करती है. इसमें आपको रिसर्च से जुड़ी ज़्यादा और अहम जानकारी मिलती है, जिसे ऑडियो बातचीत के तौर पर सुनकर काफ़ी समय बचाया जा सकता है.

Deep Research सुविधा को कैसे इस्तेमाल करें

Gemini की Deep Research सुविधा को, रिसर्च से जुड़े आपके मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके लिए, यह आपके काम का अलग-अलग चरणों में आकलन करती है, जवाब देने के लिए वेब पर जानकारी खोजती है, और ढेर सारी जानकारी का विश्लेषण करके सबसे सही नतीजे उपलब्ध कराती है.

प्रयोग के तौर पर उपलब्ध 2.0 Flash Thinking मॉडल के साथ Gemini, किसी विषय के बारे में रिसर्च करने के हर चरण को बेहतरीन तरीक़े से पूरा करता है. चाहे फिर बात प्लान बनाने की हो या ज़्यादा और अहम जानकारी वाली रिपोर्ट तैयार करने की. आप चाहें, तो अब अपनी रिपोर्ट को ऑडियो बातचीत में बदलें, ताकि अन्य काम करते हुए भी जानकारी सुनी जा सके.

दूसरे कारोबारियों या कंपनियों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना

अपने जैसे दूसरे कारोबारियों या कंपनियों की परफ़ॉर्मेंस को समझें. जानें कि वे कौनसे नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं, उनकी कीमतें क्या हैं, वे किस तरह अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं, और ख़रीदारों से उन्हें कैसा फ़ीडबैक मिल रहा है.

किसी कंपनी के अलग-अलग पहलुओं को समझना

किसी कंपनी के प्रॉडक्ट में दिलचस्पी दिखाने वाले संभावित ख़रीदारों की जानकारी पाएँ और उस कंपनी के अलग-अलग प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें. साथ ही, कंपनी की फ़ंडिंग का इतिहास जानें, टीम का विश्लेषण करें, और दूसरी कंपनियों से उस कंपनी की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करें.

किसी विषय को समझना

अलग-अलग विषयों के बारे में गहराई से जानने के लिए, उनकी तुलना करें और उनके बीच के अंतर को समझें. साथ ही, अलग-अलग विचारों के बीच के संबंधों को पहचानें और किसी विषय के मूल सिद्धांतों को समझें.

प्रॉडक्ट की तुलना करना

कई पहलुओं को ध्यान में रखकर किसी उपकरण के अलग-अलग मॉडल की तुलना करें. जैसे, उनकी सुविधाएँ, परफ़ॉर्मेंस, क़ीमत, और ख़रीदार की दी हुई रेटिंग.

यह सुविधा, एजेंटिक एआई के तौर पर आपके लिए उपलब्ध है. इसका दायरा आसान सवालों के जवाब देने से कहीं बड़ा है. एक बेहतरीन पार्टनर के तौर पर, यह आपके लिए ऐडवांस लेवल की रीज़निंग के इस्तेमाल से मुश्किल टास्क पूरे करती है.

बिना किसी शुल्क के आज ही आज़माएँ.

देखें कि यह सुविधा कैसे काम करती है

Deep Research के सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर, आरुष सेल्वन, Deep Research सुविधा इस्तेमाल करने के शुरुआती अनुभव के बारे में बता रहे हैं.

Deep Research सुविधा को कैसे ऐक्सेस करें

आज ही बिना किसी शुल्क के Deep Research सुविधा आज़माएँ

  • डेस्कटॉप पर

  • मोबाइल पर

  • 150 देशों में

  • 45 से ज़्यादा भाषाओं में

  • Google Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए

प्रॉम्प्ट बार या मॉडल पिकर के ड्रॉपडाउन मेन्यू से Deep Research को चुनें और Gemini को आपके लिए रिसर्च करने का मौक़ा दें.

Gemini Advanced के उपयोगकर्ताओं को Deep Research की कई अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलती हैं.

हमने Deep Research सुविधा कैसे तैयार की

दिसंबर 2024 में, जिस दिन Deep Research सुविधा को लॉन्च किया गया था उसके अगले ही दिन, हमने Deep Research सुविधा तैयार करने वाली टीम के कुछ सदस्यों से इसके बारे में बातचीत की.

एजेंट की तरह काम करने वाला सिस्टम

Deep Research सुविधा तैयार करने के लिए, हमने एक नया प्लानिंग सिस्टम तैयार किया. यह सिस्टम, मुश्किल समस्याएँ हल करने में Gemini ऐप्लिकेशन की मदद करता है. Deep Research सुविधा के लिए हमने Gemini के मॉडल इस तरह से ट्रेन किए कि वे:

  • सवाल को छोटे-छोटे टास्क में बाँट सकें: उपयोगकर्ता के किसी मुश्किल सवाल का जवाब देने के लिए, सिस्टम सबसे पहले बेहतर रिसर्च के लिए प्लान तैयार करता है. साथ ही, सवाल को छोटे-छोटे और आसान टास्क में बाँटता है. आपके पास रिसर्च प्लान को कस्टमाइज़ करने का विकल्प होता है: Gemini, आपको रिसर्च करने की अपनी प्रोसेस भी दिखाता है, ताकि अगर आप चाहें, तो इसमें बदलाव कर सकें. साथ ही, यह पक्का कर सकें कि यह सही विषयों पर फ़ोकस कर रहा है.

  • रिसर्च कर सकें: रिसर्च प्लान की समीक्षा करने के बाद मॉडल, ज़रूरत के मुताबिक़ यह तय करता है कि कौनसे टास्क साथ-साथ किए जा सकते हैं और किन्हें एक विशेष क्रम से करना सही रहेगा. यह अलग-अलग सर्च इंजन का इस्तेमाल करके और अलग-अलग वेबसाइटें ब्राउज़ करके जानकारी इकट्ठा करता है और उसका आकलन करता है. हर चरण के दौरान, यह उपलब्ध जानकारी का आकलन करता है और उसी हिसाब से अगला क़दम तय करता है. हमने जानकारी ढूँढने की प्रोसेस दिखाने वाला पैनल भी लॉन्च किया. इससे उपयोगकर्ताओं को यह पता चलता है कि मॉडल ने क्या-क्या जानकारी इकट्ठा कर ली है और उसका अगला क़दम क्या है.

  • जानकारी का विश्लेषण कर सकें: जब मॉडल यह तय कर लेता है कि ज़रूरत के मुताबिक़ काफ़ी जानकारी इकट्ठा की जा चुकी है, तो वह उसका विश्लेषण करके पूरी जानकारी वाली एक रिपोर्ट तैयार करता है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए, Gemini गंभीरता से जानकारी का आकलन करता है. इसके बाद, मुख्य विषयों और आपस में मेल न खाने वाली जानकारी की पहचान करके और उसे सही क्रम में व्यवस्थित करके, पूरी जानकारी वाली सटीक रिपोर्ट तैयार करता है. साथ ही, कई चरणों में गंभीरता से आकलन करके, आसानी से समझ आने वाली और पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट तैयार करता है.

नई कैटगरी, नई समस्याएँ, नए समाधान

Deep Research सुविधा तैयार करते समय, हमें तीन मुख्य टेक्निकल समस्याओं का सामना करना पड़ा:

कई चरणों वाला रिसर्च प्लान

रिसर्च से जुड़े टास्क पूरे करने के लिए, ऐसी प्लानिंग की ज़रूरत पड़ती है जिसमें अलग-अलग चरणों को बार-बार दोहराया जाता है. हर चरण में मॉडल, इकट्ठा की गई जानकारी की सही तरीक़े से समीक्षा करता है. इसके बाद, वह पता करता है कि कौनसी जानकारी मौजूद नहीं है और कौनसी जानकारी आपस में मेल नहीं खाती, ताकि ऐसी कमियों को दूर किया जा सके. इस दौरान, इसे ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने के साथ-साथ, मॉडल की कंप्यूटिंग क्षमता और उपयोगकर्ता के समय का भी ध्यान रखना होता है. इस मॉडल को इस तरह से ट्रेन किया गया है कि यह कई चरणों वाला सटीक रिसर्च प्लान बनाने के लिए, कम से कम डेटा इस्तेमाल करे. इससे Deep Research सुविधा किसी भी विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा कर पाती है.

जानकारी ढूँढने में ज़्यादा समय लगना

किसी विषय पर जानकारी इकट्ठा करते समय Deep Research सुविधा को कई कार्रवाइयाँ करनी होती हैं और इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं. इस वजह से एआई एजेंट तैयार करने में समस्या आती है: इसे कुछ इस तरह से बनाना चाहिए कि किसी भी गड़बड़ी की वजह से, टास्क को दोबारा शुरू न करना पड़े.

इस समस्या को हल करने के लिए हमने एक नया एसिंक्रोनस टास्क मैनेजर तैयार किया, ताकि रिसर्च की प्रोसेस को मैनेज किया जा सके. इसकी मदद से यह पक्का किया जाता है कि प्लानर और टास्क मॉडल के पास एक जैसी जानकारी का ऐक्सेस हो. इससे टास्क को दोबारा शुरू किए बिना, गड़बड़ी को आसानी से ठीक किया जा सकता है. यह सिस्टम एसिंक्रोनस है: आप चाहें, तो किसी अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें या यहाँ तक कि Deep Research पर कोई प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद अपना कंप्यूटर बंद कर लें. अगली बार Gemini खोलने पर, आपकी रिसर्च पूरी होते ही आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

पिछली बातचीत से जुड़ा डेटा मैनेज करना

किसी विषय पर रिसर्च करने के दौरान Gemini, सैंकड़ों पेजों वाले कॉन्टेंट को प्रोसेस कर सकता है. हम Gemini पर 10 लाख टोकन वाली बेहतरीन कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ आरएजी सेटअप का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बातचीत का फ़्लो बना रहे और उपयोगकर्ता फ़ॉलो-अप वाले सवाल पूछ सकें. इससे सिस्टम को वह हर जानकारी "याद" रहती है जो इसने बातचीत के दौरान इकट्ठा की थी. इसलिए, उपयोगकर्ता इससे जितना इंटरैक्ट करते हैं, यह उतना ही बेहतर होता जाता है.

अब यह सुविधा, प्रयोग के तौर पर उपलब्ध Gemini 2.0 Flash Thinking मॉडल की मदद से काम करती है

दिसंबर 2024 में जब Deep Research सुविधा लॉन्च की गई थी, तो यह Gemini 1.5 Pro मॉडल की मदद से काम करती थी. प्रयोग के तौर पर उपलब्ध Gemini 2.0 Flash Thinking मॉडल के साथ आने के बाद, इस प्रॉडक्ट की क्वालिटी और काम करने की क्षमता, दोनों में काफ़ी सुधार हुआ है. सोच-समझकर जवाब देने वाले मॉडल की मदद से Gemini, अगला क़दम तय करने से पहले थोड़ा समय लेकर, रिसर्च की प्रोसेस के लिए एक प्लान तैयार करता है. रिसर्च की प्रोसेस का विश्लेषण करते रहने और उस हिसाब से प्लान तैयार करने की वजह से यह मॉडल, ज़्यादा समय लेने वाले ऐडवांस टास्क पूरे करने लिए बेहतरीन विकल्प है. अब Gemini, रिसर्च के हर चरण में बेहतर परफ़ॉर्म करता है और ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट तैयार करता है. साथ ही, Flash मॉडल की बेहतर कंप्यूटिंग क्षमता का इस्तेमाल करके, हम Deep Research सुविधा को ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. हम Flash और Thinking मॉडल तैयार करने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं. साथ ही, हमें उम्मीद है कि Deep Research सुविधा लगातार बेहतर होती जाएगी.

आने वाले समय को लेकर हमारे प्लान

हमने इस सिस्टम को ऐसे बनाया है कि यह अलग-अलग स्थितियों में काम कर सके और सभी तरह के टास्क पूरे कर सके. इससे हमें आने वाले समय में इसकी क्षमताएँ बढ़ाने में मदद मिलेगी और उपयोगकर्ताओं को यह तय करने का विकल्प मिलेगा कि सिस्टम कौनसे सोर्स को ब्राउज़ करेगा. साथ ही, यह ओपन वेब के अलावा भी कई सोर्स से जानकारी जुटा पाएगा.

हम देखना चाहते हैं कि लोग Deep Research सुविधा का इस्तेमाल कैसे करते है. लोगों के अनुभवों से हमें यह जानकारी मिलेगी कि Deep Research सुविधा को बेहतर बनाने के लिए क्या सुधार करने चाहिए. कुल मिलाकर, हमारा लक्ष्य एक ऐसा एजेंटिक एआई असिस्टेंट तैयार करना है जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी विषय पर रिसर्च करने में मदद कर सके.

Gemini का एजेंटिक एआई सिस्टम

एआई इंटेलिजेंस
Search
वेब ब्राउज़िंग

Gemini के नए एजेंटिक एआई सिस्टम में Gemini, Google Search, और वेब टेक्नोलॉजी की बेहतरीन सुविधाएँ एक साथ मिलती हैं. इनकी मदद से, जानकारी को लगातार खोजने और ब्राउज़ करने के साथ-साथ, उसका विश्लेषण भी किया जाता है, ताकि आपको काम के नतीजे उपलब्ध कराए जा सकें.