Skip to main content

Nano Banana
Gemini में इमेज एडिटिंग की सुविधा है अब और भी शानदार

फ़ोटो में ख़ुद को अपने ख़्वाबों की दुनिया में ले जाएँ. Nano Banana, इमेज जनरेट करने वाला हमारा नया टूल है. इसकी मदद से, एक ही फ़ोटो को अनगिनत अंदाज़ में बदला जा सकता है. इतना ही नहीं, इसमें एक साथ कई इमेज को अपलोड करके अलग-अलग सीन को ब्लेंड करने की सुविधा होती है. साथ ही, अलग-अलग आइडिया के साथ भी एक इमेज बनाई जा सकती है. अब Gemini आपके निर्देशों को और भी बेहतर तरीके़ से समझता है. इससे आपकी कल्पनाओं को इमेज में ढालना, पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है.

Gemini से इमेज में बदलाव करने का फ़ीचर, है कमाल

कई फ़ोटो को करें एक फ़ोटो में तब्दील

एक साथ कई फ़ोटो अपलोड करें, उनके अलग-अलग एलिमेंट को मिलाएँ, और बना दें एक बेहतरीन इमेज.

ख़ुद को पेश करें किसी भी अंदाज़ में

इमेज में अपने आपको अलग-अलग जगहों, कपड़ों, हेयरस्टाइल के साथ दिखाएँ या दशकों पुराने किसी लुक को आज़माएँ.

फ़ोटो का रीमिक्स वर्शन बनाएँ

किसी ऑब्जेक्ट की स्टाइल, रंग या बनावट को दूसरे ऑब्जेक्ट पर सजाएँ.

बारीक से बारीक बदलाव करें

कुछ ही शब्दों का प्रॉम्प्ट देकर, अपनी फ़ोटो में कोई भी बदलाव आसानी से करें. फ़ोटो को पहले जैसा करें, बैकग्राउंड बदलें, किसी ऑब्जेक्ट में बदलाव करें, और ऐसे ही ढेरों काम करें.

टेक्स्ट ऐसा जो इमेज के साथ एकदम फ़िट बैठे…

Gemini का इमेज एडिटिंग फ़ीचर, बेहतरीन तरीक़े से और ज़्यादा सटीक टेक्स्ट जनरेट करता है.

किसी भी आसपेक्ट रेशियो में
इमेज जनरेट करें.

चुटकियों में इमेज जनरेट करें

Gemini में, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज जनरेट करने वाले हमारे बेहतरीन मॉडल की मदद से बनाएँ शानदार इमेज. इससे अपने आइडिया पर आसानी से ऐसी इमेज बनाएँ जिनमें छोटी से छोटी बारीकी का ध्यान रखा गया हो और वे बिलकुल असली जैसी लगें.

ऐसी इमेज पाएँ जिनमें बारीकियाँ भी नज़र आएँ

किसी भी आइडिया को हक़ीक़त में बदलें

अपने सपनों की बिलकुल असल तस्वीर बनाएँ

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. इस आसान फ़ॉर्मूले को आज़माएँ. <Create/generate an image of>  <subject> <action> <scene> और फिर अपने हिसाब से जानकारी जोड़ें. इस तरह का प्रॉम्प्ट देकर देखें, "खिड़की की चौखट पर धूप में सोती हुई बिल्ली की इमेज बनाओ."

  2. डिटेल दें ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी के साथ. प्रॉम्प्ट में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें और कोशिश करें कि वह एकदम सटीक हो. जैसे, "लाल रंग की ड्रेस पहने एक महिला की इमेज बनाओ" कहने के बजाय, कुछ ऐसा कहें, "लाल रंग की ड्रेस पहने एक युवा महिला की इमेज बनाओ, जो पार्क में दौड़ रही हो". जितनी ज़्यादा जानकारी दी जाएगी, Gemini आपके निर्देशों को उतने ही बेहतर तरीक़े से समझ पाएगा.

  3. इमेज की क्वालिटी, स्टाइल, और कंपोज़िशन को ध्यान में रखें. प्रॉम्प्ट में इनके बारे में बताएँ - इमेज में मौजूद एलिमेंट कैसे हों और कहाँ-कहाँ हों (कंपोज़िशन), विज़ुअल स्टाइल कौनसी हो (स्टाइल), इमेज की क्वालिटी किस लेवल की हो (इमेज की क्वालिटी), और इमेज का आसपेक्ट रेशियो क्या हो (साइज़). ऐसा प्रॉम्प्ट आज़माएँ, “एक काँटेदार साही की धुँधली-सी इमेज जनरेट करो, जो अंतरिक्ष में उड़ रहा हो. इमेज को ऑयल पेंटिंग स्टाइल में बनाना और 2:3 आस्पेक्ट रेशियो रखना.”

  4. क्रिएटिविटी आपकी सच्ची साथी है. Gemini, ऐसे सीन बनाने में माहिर है जो सपने की तरह लगें और बिलकुल अनोखे हैं. अपनी कल्पनाओं को थमने न दें.

  5. अगर इमेज में कोई चीज़ पसंद नहीं है, तो उसे बदलने के लिए बस Gemini से कह दें. इमेज में बदलाव करने वाले हमारे मॉडल का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से किसी इमेज को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है. Gemini को बैकग्राउंड बदलने, किसी ऑब्जेक्ट में बदलाव करने या कोई एलिमेंट जोड़ने के लिए कहें. ये सब करें अपनी मनपसंद डिटेल को बरक़रार रखते हुए.

एआई की मदद से इमेज जनरेट करने की सुविधा, उन सभी देशों और भाषाओं में मिलती है जिनमें Gemini ऐप्लिकेशन उपलब्ध है.

इस एआई इमेज जनरेटर को हमारे एआई से जुड़े सिद्धांत के मुताबिक़, ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कोई कॉन्टेंट Gemini से बनाया गया है या इंसानों का बनाया ओरिजनल आर्टवर्क है, यह पक्का करने के लिए वॉटरमार्क का इस्तेमाल किया जाता है. Gemini से जनरेट किए गए विज़ुअल में SynthID वाला वॉटरमार्क होता है, जो हमें दिखता नहीं है. साथ ही, एक और वॉटरमार्क होता है, जो दिखता है. इनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई कॉन्टेंट Gemini से बनाया गया है या नहीं.

अन्य जनरेटिव एआई टूल की तरह Gemini भी मुख्य रूप से, लोगों से मिलने वाले प्रॉम्प्ट के मुताबिक़ ही कॉन्टेंट जनरेट करता है. इसलिए, कभी-कभार यह ऐसा कॉन्टेंट जनरेट कर सकता है जो कुछ लोगों को आपत्तिजनक लगे. हम पसंद/नापसंद करने का बटन इस्तेमाल करके दी गई आपकी प्रतिक्रियाओं पर ग़ौर करते रहेंगे और इनके आधार पर Gemini को बेहतर बनाते रहेंगे. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, हमारी वेबसाइट पर जाकर इस बारे में पढ़ें कि Gemini को बनाने के पीछे हमारा मक़सद क्या है.

एक्सप्लोर करना जारी रखें