Nano Banana
अपने डूडल को बदलें हक़ीक़त में.
अब Nano Banana में, डूडल करके बताएँ कि आपको इमेज में क्या एडिट करना है. यह इमेज एडिट करने का बिलकुल नया और शानदार तरीक़ा है. इसके लिए, इमेज पर क्लिक करें और जो चाहिए उसे ड्रॉ करें. अगर आपको कोई बारीक बदलाव करना है, तो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दें. बाक़ी काम Gemini कर देगा.
Dial in every detail
with Nano Banana Pro.
अपनी इमेज का पूरा लुक बदलें. दिन के नज़ारे को रात के दिलकश माहौल में बदलें, परफ़ेक्ट व्यू के लिए अलग-अलग कैमरा ऐंगल आज़माएँ, और किसी चीज़ को हाइलाइट करके दिखाने के लिए फ़ोकस अडजस्ट करें.
स्टाइल ट्रांसफ़र करें, कुछ ही सेकंड में.
अपनी इमेज का लुक बेहतरीन बनाएँ. किसी भी फ़ोटो की बनावट, रंग या स्टाइल को अपनी इमेज के सब्जेक्ट पर ट्रांसफ़र करें. अपनी इमेज में अलग-अलग तरह की सुंदर थीम डालने का यह बेहद ही आसान तरीक़ा है. इसमें आपको कुछ भी बिलकुल शुरू से नहीं करना पड़ता.
लुक एक, साइज़ अनेक.
अपनी इमेज का प्रोफ़ेशनल लुक बरक़रार रखें, चाहे प्लैटफ़ॉर्म कोई भी हो. अपनी ज़रूरत के हिसाब से फ़ाइनल इमेज का साइज़ बदलें - वह भी, पसंदीदा डिटेल को बरक़रार रखते हुए.
आपके टेक्स्ट डिज़ाइन में दिखेंगे बेस्ट.
एकदम साफ़ टेक्स्ट वाले लोगो, न्योते, पोस्टर, कॉमिक या जो भी आपका मन करे, बनाकर देखें. जनरेट किया गया टेक्स्ट, डिज़ाइन में बिलकुल फ़िट बैठता है और यह फ़ीचर कई भाषाओं में काम करता है.
अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुनें सही मॉडल
फटाफट और हल्की-फुल्की क्रिएटिविटी दिखाने के लिए परफ़ेक्ट.
बेहतरीन इमेज जनरेट करने और बारीक से बारीक बदलाव करने के लिए सबसे सही मॉडल.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एआई की मदद से इमेज जनरेट करने की सुविधा, उन सभी देशों और भाषाओं में मिलती है जिनमें Gemini ऐप्लिकेशन उपलब्ध है.
Nano Banana को ऐक्सेस करने के लिए, टूल मेन्यू में जाकर ”🍌इमेज बनाएँ” को चुनें. इसके बाद, मॉडल मेन्यू में “फ़ास्ट” को चुनें. इसके बाद, कोई प्रॉम्प्ट दें या एडिट करने के लिए कोई इमेज अपलोड करें.
Nano Banana Pro को ऐक्सेस करने के लिए, टूल मेन्यू में जाकर ”🍌इमेज बनाएँ” को चुनें. इसके बाद, मॉडल मेन्यू में “सूझ-बूझ वाला” चुनें. इसके बाद, कोई प्रॉम्प्ट दें या एडिट करने के लिए कोई इमेज अपलोड करें.
ध्यान दें: Nano Banana Pro को इस्तेमाल करने की तय सीमा पूरी हो जाने पर, और इमेज जनरेट करने के लिए Nano Banana का इस्तेमाल अपने-आप किया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक Nano Banana के इस्तेमाल की सीमा पूरी नहीं हो जाती.
इस आसान फ़ॉर्मूले को आज़माएँ. <Create/generate an image of> <subject> <action> <scene> और फिर अपने हिसाब से जानकारी जोड़ें. इस तरह का प्रॉम्प्ट देकर देखें, "खिड़की की चौखट पर धूप में सोती हुई बिल्ली की इमेज बनाओ."
डिटेल दें ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी के साथ. प्रॉम्प्ट में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें और कोशिश करें कि वह एकदम सटीक हो. जैसे, "लाल रंग की ड्रेस पहने एक महिला की इमेज बनाओ" कहने के बजाय, कुछ ऐसा कहें, "लाल रंग की ड्रेस पहने एक युवा महिला की इमेज बनाओ, जो पार्क में दौड़ रही हो". जितनी ज़्यादा जानकारी दी जाएगी, Gemini आपके निर्देशों को उतने ही बेहतर तरीक़े से समझ पाएगा.
इमेज की क्वालिटी, स्टाइल, और कंपोज़िशन को ध्यान में रखें. प्रॉम्प्ट में इनके बारे में बताएँ - इमेज में मौजूद एलिमेंट कैसे हों और कहाँ-कहाँ हों (कंपोज़िशन), विज़ुअल स्टाइल कौनसी हो (स्टाइल), इमेज की क्वालिटी किस लेवल की हो (इमेज की क्वालिटी), और इमेज का आसपेक्ट रेशियो क्या हो (साइज़). ऐसा प्रॉम्प्ट आज़माएँ, “एक काँटेदार साही की धुँधली-सी इमेज जनरेट करो, जो अंतरिक्ष में उड़ रहा हो. इमेज को ऑयल पेंटिंग स्टाइल में बनाना और 2:3 आस्पेक्ट रेशियो रखना.”
क्रिएटिविटी आपकी सच्ची साथी है. Gemini, ऐसे सीन बनाने में माहिर है जो सपने की तरह लगें और बिलकुल अनोखे हैं. अपनी कल्पनाओं को थमने न दें.
अगर इमेज में कोई चीज़ पसंद नहीं है, तो उसे बदलने के लिए बस Gemini से कह दें. इमेज में बदलाव करने वाले हमारे मॉडल का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से किसी इमेज को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है. Gemini को बैकग्राउंड बदलने, किसी ऑब्जेक्ट में बदलाव करने या कोई एलिमेंट जोड़ने के लिए कहें. ये सब करें अपनी मनपसंद डिटेल को बरक़रार रखते हुए.
इस एआई इमेज जनरेटर को हमारे एआई से जुड़े सिद्धांत के मुताबिक़, ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कोई कॉन्टेंट Gemini से बनाया गया है या इंसानों का बनाया ओरिजनल आर्टवर्क है, यह पक्का करने के लिए वॉटरमार्क का इस्तेमाल किया जाता है. Gemini से जनरेट किए गए विज़ुअल में SynthID वाला वॉटरमार्क होता है, जो हमें दिखता नहीं है. साथ ही, एक और वॉटरमार्क होता है, जो दिखता है. इनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई कॉन्टेंट Gemini से बनाया गया है या नहीं.
अन्य जनरेटिव एआई टूल की तरह Gemini भी मुख्य रूप से, लोगों से मिलने वाले प्रॉम्प्ट के मुताबिक़ ही कॉन्टेंट जनरेट करता है. इसलिए, कभी-कभार यह ऐसा कॉन्टेंट जनरेट कर सकता है जो कुछ लोगों को आपत्तिजनक लगे. हम पसंद/नापसंद करने का बटन इस्तेमाल करके दी गई आपकी प्रतिक्रियाओं पर ग़ौर करते रहेंगे और इनके आधार पर Gemini को बेहतर बनाते रहेंगे. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, हमारी वेबसाइट पर जाकर इस बारे में पढ़ें कि Gemini को बनाने के पीछे हमारा मक़सद क्या है.
इसके लिए, बस इमेज को Gemini ऐप्लिकेशन में अपलोड करें और पूछ लें कि क्या इसे Google के एआई ने जनरेट किया है. पुष्टि करने की यह सुविधा, डिजिटल वॉटरमार्क वाली हमारी टेक्नोलॉजी SynthID की मदद से काम करती है. फ़िलहाल, यह सुविधा इमेज के लिए उपलब्ध है. जल्द ही यह ऑडियो और वीडियो के लिए भी काम करेगी.
हमारी ब्लॉग पोस्ट पढ़कर इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम एआई से जनरेट किए गए कॉन्टेंट के इस्तेमाल में पारदर्शिता लाने के लिए SynthID टेक्नोलॉजी की मदद से क्या-क्या कर रहे हैं.
ज़रूरी नहीं कि यह सुविधा हर जगह और सभी डिवाइसों पर उपलब्ध हो. सीमाएँ लागू होंगी. 18+.