Skip to main content

पेश है Chrome में Gemini

एआई असिस्टेंस, अब सीधे आपके ब्राउज़र में.

जहाँ आप, वहाँ इंटेलिजेंस.

खुले हुए टैब के कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से ख़ास जानकारी पाएँ, कॉन्सेप्ट आसानी से समझें, और सवालों के जवाब पाएँ.

क्या आपको फटाफट काम-काम की बातें जाननी हैं? Gemini, किसी लेख, वेबपेज या थ्रेड के कॉन्टेंट का सारांश सीधे ब्राउज़र में ही बता देता है, ताकि आप ख़ास-ख़ास बातें तुरंत जान पाएँ.

क्या पढ़ते समय मन में कोई सवाल आया है? Gemini से पूछें. यह खुले हुए टैब का कॉन्टेंट देखकर आपको ज़रूरी जवाब देता और समझाता है, ताकि आपका फ़ोकस बना रहे.

सिर्फ़ जानें नहीं, समझें नए-नए तरीक़ों से. जब आपका किसी मुश्किल विषय या नए कॉन्सेप्ट से सामना हो, तो Gemini से कहें कि वह न सिर्फ़ मुश्किल हिस्सों को आसान भाषा में समझाए, बल्कि तरीक़ा भी ऐसा अपनाए कि आपका मन लगा रहे.

अलग-अलग प्रॉडक्ट के बारे में रिसर्च करनी है या उन्हें कंपेयर करना है? Gemini को किसी वेबपेज से काम की बातें निकालकर बताने के लिए कहें. जैसे, प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी, फ़ायदे और नुक़सान वग़ैरह. इससे आपको सोच-समझकर आसानी से फ़ैसला करने में मदद मिलेगी.

क्या आपको किसी आइडिया पर बातचीत करनी है, अपनी सोच को नई दिशा देनी है या किसी विषय के बारे में गहराई से जानना है? Gemini से अपने अंदाज़ में Live बातचीत करें और वह बोलकर ही आपके सवालों के जवाब दे देगा. ये सारी सुविधाएँ Chrome में पाएँ.

Gemini, कंप्यूटर की तरह मोबाइल पर भी आपकी मदद के लिए उपलब्ध है. यह कुछ पढ़ते समय आपके मन में आए सवालों के जवाब दे सकता है. यह Android के साथ काम करने वाले सभी डिवाइस की स्क्रीन पर मौजूद किसी भी कॉन्टेंट को देखकर जवाब दे सकता है. इसमें Chrome ब्राउज़र पर दिखने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है. यह सुविधा जल्द ही iOS पर भी उपलब्ध होगी. इसमें Gemini को सीधे Chrome ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट किया जाएगा.

आपका वेब, आपका कंट्रोल

Chrome में Gemini, आपके लिए और आपकी शर्तों पर ही काम करता है. यह आपके कहने पर ही मदद करता है, यानी पूरा कंट्रोल आपके पास रहता है.

चले आपके हिसाब से

Chrome में Gemini, सिर्फ़ तब चालू होता है, जब Gemini के आइकॉन पर क्लिक किया जाए या इसे चालू करने के लिए आपके सेट किए गए कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाए. यह आपकी शर्तों के हिसाब से काम करता है और मदद करने लिए तभी हाज़िर होता है जब कहा जाए.

पाएँ मदद अपने हिसाब से

Chrome में Gemini से अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ मदद पाएँ. नैचुरल तरीक़े से बोलकर या टाइप करके सवाल पूछें. इसके बाद, Gemini, वेबपेज पर मौजूद कॉन्टेंट का इस्तेमाल करेगा और उसे आसानी से समझने या मुश्किल टास्क पूरे करने में आपकी मदद करेगा.

गतिविधि का डेटा मैनेज करें आसानी से

Gemini Apps में की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग में जाकर, अपनी गतिविधि को कभी भी मैनेज, मिटाया, और बंद किया जा सकता है.

ब्राउज़िंग का बेहतर अंदाज़.

Chrome में Gemini से आपको एआई की सुविधा ब्राउज़र में ही मिल जाती है. इससे, खुले हुए टैब के कॉन्टेंट को फटाफट समझने या उसका इस्तेमाल करके टास्क पूरे करने में मदद मिलती है, वह भी दूसरे टैब स्विच किए बिना.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Chrome में Gemini की सुविधा से, ब्राउज़र पर एआई से मदद पाएँ. इससे आपको मौजूदा पेज की ख़ास-ख़ास बातें जानने, कॉन्सेप्ट आसानी से समझने, सवालों के जवाब पाने जैसे काम आसानी से करने में मदद मिलेगी. Chrome में Gemini, आपको सबसे ज़्यादा काम के जवाब देने के लिए खुले हुए टैब का कॉन्टेंट इस्तेमाल करता है. 

Chrome में Gemini, डेस्कटॉप पर Chrome ब्राउज़र में मिलने वाली एक सुविधा है. यह सुविधा, इन मामलों में नहीं मिलती - किसी भी ब्राउज़र में gemini.google.com पर जाकर Gemini का इस्तेमाल करने पर या Chrome के पता बार में @gemini टाइप करके, Gemini के वेब ऐप्लिकेशन के साथ चैट करने पर. Gemini के वेब ऐप्लिकेशन को दूसरे ब्राउज़र (या Chrome के नॉर्मल पेज) में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालाँकि, ऐसा करने पर वे सुविधाएँ नहीं मिलेंगी जो Chrome में Gemini के साथ मिलती हैं. जैसे, पेज का कॉन्टेंट शेयर करने की सुविधा या लाइव मोड इस्तेमाल करने की सुविधा.

Chrome में Gemini को ऐक्सेस करने के ये तरीक़े हैं: Chrome टूलबार में मौजूद Gemini के आइकॉन पर क्लिक करके या Windows या Mac डेस्कटॉप पर सेट किए गए कीबोर्ड शॉर्टकट के ज़रिए.

Android पर Chrome और अन्य ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय, पावर बटन को दबाकर रखने से भी Gemini चालू हो सकता है. जल्द ही, iOS पर Chrome में Gemini को, Chrome ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट किया जाएगा. इसे Chrome के खोज बार से ऐक्सेस किया जा सकेगा.

Chrome में Gemini की सुविधा, फ़िलहाल अमेरिका में Mac और Windows के उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए रिलीज़ की जा रही है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और जिनके Chrome की भाषा अंग्रेज़ी पर सेट है. हमें उम्मीद है कि यह सुविधा जल्द ही ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी.

iOS पर Chrome में Gemini की सुविधा, जल्द ही अमेरिका में रहने वाले उन iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और जिनके Chrome की भाषा अंग्रेज़ी पर सेट है.

जवाबों की जाँच कर लें. सेटअप करना ज़रूरी है. ज़रूरी नहीं कि यह सुविधा हर जगह और सभी डिवाइसों पर उपलब्ध हो. 18+